9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने किया सुसाइड, इस बात से थी परेशान

नौसेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। वह दो सप्ताह पहले मुंबई आई थी। युवती ने बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
,

,

मुंबई में नौसेना में अग्निवीर का प्रशिक्षण ले रही एक युवती सुसाइड कर लिया। केरल की 20 वर्षीय युवती ने बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसने निजी कारणों से यह कदम उठाया। युवती की आत्महत्या के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि युवती का किसी के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस स्टेशन में एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है।

दो सप्ताह पहले आई थी मुंबई

पुलिस ने मृतक की पहचान अपर्णा नायर के रूप में की। वह दो सप्ताह पहले मुंबई आई थी। मालवानी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव ने कहा, नायर 15-20 लड़कियों के साथ मालवानी के एक छात्रावास में रह रही थी।

प्रेम प्रसंग की वजह से थी तनाव में

बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम संबंध ठीक नहीं होने की वजह से युवती ने बेडशीट की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अपर्णा आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग के लिए आई थी। इस घटना का पता चलते ही नेवी के डॉक्टर को बुलाया गया, प्राथमिक जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- ...जब महिला जज फट पड़ी और कहा- हमपर काम का बेहद प्रेशर, वर्क और फैमिली लाइफ में बैलेंस बिठाना हो रहा मुश्किल

ट्रेनिंग के दौरान पहले हुई थी आत्महत्या

इससे पहले एक और अग्निवीर प्रशिक्षु अमृतपाल सिंह की आत्महत्या ने उनके अंतिम संस्कार के दौरान कोई गार्ड या सम्मान नहीं दिए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। सेना ने एक बयान में कहा था कि अमृतपाल की मौत खुद को मारी गई बंदूक की गोली से हुई। ऐसे मामलों में 1967 के मौजूदा सेना आदेश के अनुसार सैन्य अंत्येष्टि का अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने मुस्लिमों को खुश करने के लिए लिया ये फैसला, जन्माष्टमी, रामनवमी, राखी सहित कई पर्वों की छुट्टी खत्म