
अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टियां अपनी कमर कस ली हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाले इलाके रोहनिया में एक जनसभा करने जा रहे हैं। इसकी पुष्टी बिहार के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के सचिव श्रवण कुमार ने की है। बिहार सीएम की जनसभा के लिए स्थल को अंतिम रूप देने के लिए श्रवण कुमार ने कुछ स्थानीय नेताओं के साथ शनिवार को रोहनिया का दौरा किया।
2024 चुनाव के लिए रणनीति तैयार
जनता दल (यूनाइटेड) के सचिव श्रवण कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि (इंडिया गठबंधन) के कुछ नेताओं ने गलतियां कीं, जिसके कारण लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में थोड़ी देरी हुई है। अब हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि आगे कोई गलती न हो।
Updated on:
10 Dec 2023 08:22 pm
Published on:
10 Dec 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
