25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 25 लोगों की मौत कई लापता

आन्ध्र प्रदेश में बारिश की तबाही देखने को मिल रही है। बारिश के चलते हुई दुर्घटनाओं से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 17 लोग लापता हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Nov 20, 2021

25 people killed and 15 missing due to rain in andhra pradesh

25 people killed and 15 missing due to rain in andhra pradesh

नई दिल्ली। इन दिनों दक्षिण भारत राज्य आन्ध्र प्रदेश में बारिश की तबाही देखने को मिल रही है। बारिश के चलते राज्य में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते हुई दुर्घटनाओं से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही 17 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

25 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते कई मकान ध्वस्त हो गए। अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में देर रात भारी बारिश के कारण एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिर गई। इससे 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना रात करीब 3 बजे की बचाई जा रही है। इमारत के मलबे में अभी 4 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, यहां रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

14 हजार से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू
राज्य के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते आंध्र प्रदेश में अब तक 25 मौतें हुई हैं, जिनमें से कडपा में 13 और चित्तूर में 4 मौतों की जानकारी मिली है। राज्य में इस प्राकृतिक आपदा के चलते अब तक 17 लोग लापता हो गए हैं। वहीं सार्वजनिक और निजी संपतियों को भी काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान खतरे वाले इलाकों से करीब 14,237 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

यह भी पढ़ें:क्या अब कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाने के पर ही मिलेगा राशन!

बताया गया कि बारिश के चलते राज्य में करीब 1544 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 1779 भेड़ें खो गईं। स्थिति को देखते हुए राज्य में 213 राहत शिविर बनाए गए हैं। अगर मौजूदा समय की बात करें तो यहां अभी करीब 19,859 लोग रुके हैं। बारिश के चलते किसानों को फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है। फिलहाल राज्य में राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।