scriptबिहार में बागमती नदी में डूबे 3 बच्चों की मौत, 1 लापता, गांव में पसरा मातम | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में बागमती नदी में डूबे 3 बच्चों की मौत, 1 लापता, गांव में पसरा मातम

सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव के समीप बागमती नदी में गांव के ही कुछ बच्चे स्नान करने गए थे। इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और दुर्घटना के शिकार हो गए। सभी मृतक बच्चे एक ही गांव के हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

मधुबनीJun 11, 2024 / 06:23 pm

Anand Mani Tripathi

बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुप्पी प्रखंड में मंगलवार को बागमती नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि, एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव के समीप बागमती नदी में गांव के ही कुछ बच्चे स्नान करने गए थे। इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और दुर्घटना के शिकार हो गए।
इसकी सूचना गांव में मिली, ग्रामीण स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया है, वहीं एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।
सुप्पी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अश्विनी सौरव ने आईएएनएस को बताया कि तीन शव को नदी से बरामद कर लिया गया है। एक बच्चे की तलाश जारी है। मृतकों के परिजनों को नियमानुकूल सहायता पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी मृतक बच्चे एक ही गांव के हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

Hindi News/ National News / बिहार में बागमती नदी में डूबे 3 बच्चों की मौत, 1 लापता, गांव में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो