27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttarakhand landslide: टिहरी में भूस्खलन की चपेट में आई टैक्सी पार्किंग, 3 लोगों की मौत

Uttarakhand landslide: जानकारी के मुताबिक, टैक्सी पार्किंग में मलबा गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मलबे में 2-3 बच्चों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
 3 people died in tihari landslide today

एक तरफ देश के राज्य जहां बारिश की कमी के कारण सूखे का सामना कर रहे हैं। वहीं , पहाड़ी राज्यों में में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ता ही जा रही है। उत्तराखंड में सोमवार को टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए।

हादसे में तीन लोगों की मौत

नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए। इस दौरान कार के अंदर फंसे दो महिला और एक बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है। शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा (4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी (35) बहन सुमन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कल खाई में गिरी थी बस

वहीं, कल उत्तराखंड के गंगनानी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान एक यात्री लापता होने की भी खबर थीॉ। बस में कुल 35 लोग सवार थे। बस गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया और घायलों के लिए जल्दी स्वसथ्य होने की कामना की थी।

ये भी पढ़ें: चंद्रयान 3 के लैंडर मॉड्यूल से चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने कहा ‘Welcome buddy’, ISRO ने बताया कह होगी लैंडिंग