25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से झारखंड के लिए तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

Lok Sabha Election 2024: झारखंड को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। रांची से वाराणसी के बीच इस ट्रेन का परिचालन 12 मार्च से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
3rd_vande_bharat_express_train_from_pm_modi_lok_sabha_constituency_varanasi_to_jharkhand_know_time_table_fare_speed_and_feature_.png

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। 12 मार्च से वाराणसी से रांची के बीच एक नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। यह झारखंड की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले रांची से पटना और हावड़ा के लिए दो वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का परिचालन झारखंड में वाया लोहरदगा-टोरी रूट पर होगा। रांची से वाराणसी के बीच की दूरी यह ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट में तय करेगी। अभी रांची से वाराणसी के बीच चलने वाली बाकी ट्रेनों को यह सफर तय करने में करीब साढ़े दस घंटे का वक्त लगता है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और यह दोपहर 12.20 पर झारखंड की राजधानी रांची पहुंच जाएगी। वापसी में रांची से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 7.50 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। इसकी जानकारी रांची के सांसद संजय सेठ ने दी है।