
Road Accident in Karnataka : कर्नाटक के बागलकोट जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के जामखंडी में एक स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक लड़की सहित चार बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह हादसा जिले के जामखंडी शहर के करीब स्थित अलागुर गांव के पास तड़के हुई। बताया जा रहा है कि स्कूल की वार्षिक सभा के बाद बच्चे गांव अपने घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सागर कडकोल और बसवराज, 13 वर्षीय श्वेता और गोविंद के रूप में हुई है। सभी मृतक कवातागी गांव के रहने वाले थे। बच्चे अलागुर में वर्धमान शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे थे। सागर और बसवराज पीयूसी के छात्र थे, जबकि श्वेता और गोविंद कक्षा 9 में पढ़ रहे थे।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि घटना कैसे हुई। उत्पाद शुल्क मंत्री आर.बी. थिम्मापुर, जो बागलकोट के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं, शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए गांव का दौरा करेंगे और अस्पताल में घायल बच्चों से भी मिलेंगे।
Published on:
29 Jan 2024 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
