
आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि अंडरजावरम मंडल के टाटीपरु गांव में रविवार को पप्पन्ना गौड़ की मूर्ति के अनावरण की तैयारी के दौरान चार युवकों की बिजली के झटके से मौत हो गई। इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव ने कहा कि मूर्ति अनावरण की तैयारी के दौरान पांच व्यक्ति प्रभावित हुए, जिससे चार लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है।
पीड़ितों की पहचान बोल्ला वीरराजू, पामर्थी नागेंद्र, मारिशेट्टी मणिकांठा और कासगानी कृष्णा के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय बैनर लगाने में शामिल थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तनुकु के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके अलावा, पांचवें व्यक्ति, कोमती अनंत राव को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।
Updated on:
04 Nov 2024 12:53 pm
Published on:
04 Nov 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
