29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय…,उड़ती फ्लाइट में 6 महीने के बच्चे की दो डॉक्टरों ने बचाई जान

Good News: रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में अचानक एक नवजात की तबीयत बिगड गई, जिसके बाद विमान में यात्रा कर रहे दो डॉक्टरों ने भगवान की तरह बच्चे को बचाया। जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News

6 month old baby health deteriorated in flight 2 doctors saved his life

Good News: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय...कहावत रांची - दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में चरितार्थ हुई है। दरअसल, जन्म से हत्य रोग की बिमारी से जुझ रहे एक 6 महीने के नवजात की उड़ती फ्लाइट में अचानक तबीयत बिगड गई। जिसके बाद परिजन घबरा गए। इसी बीच विमान में दो डॉक्टर सह -यात्री बच्चे की मदद के लिए आगे आए और उसे बचा लिया। जिसके बाद विमान में सफर कर रहे यात्रियों ने ताली बजाकर उनका जोरदार अभिवादन किया। अब इस खबर के सामने आते ही हर तरफ दोनों डॉक्टरों की तारीफ हो रही है।

गवर्नर के चीफ सेग्रेटरी हैं जान बचाने वाले डॉक्टर

बता दें कि IAS अफसर डॉ. कुलकर्णी इस समय झारखंड में गवर्नर के चीफ सेग्रटरी हैं। वहीं डॉ. मोजम्मिल फिरोज रांची के सदर हॉस्पीटल में डॉक्टर हैं। दोनों के त्वरित इलाज से नवजात की जान बच सकी। डॉ. कुलकर्णी ने कहा, 'बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो उसकी मां जोर-जोर रोने लगी। इसके बाद डॉ. मोजम्मिल और मैंने मिलकर बच्चे पर ध्यान दिया। एक अडल्ट मास्क से उसे ऑक्सीजन दी क्योंकि वहां कोई बेबी मास्क या कैनुला मौजूद नहीं था।'

में एक 6 महीने के बच्चे को बचाते हुए देखा। डॉ. नितिन कुलकर्णी, आईएएस, गवर्नर हाउस, झारखंड ने एक डॉक्टर के रूप में अपनी भूमिका निभाई और बच्चे को बचाया । आपको सलाम, सर।''
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 लाख का इनामी ISIS का आतंकवादी समेत 3 गिरफ्तार