24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री अमित शाह के घर का पता पूछ रहे थे 6 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Shah address: देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 6 लोग बिना अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरकारी आवास की ओर बढ़ रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
 6 people asking Amit Shah house address police arrested them

देश के गृहमंत्री प्रधानमंत्री के बाद देश के दूसरे सबसे ताकतवर शख्स होते है। लेकिन उस वक्त क्या हो, जब एक दो नहीं बल्कि एक साथ 6 लोग उनके घर का पता पूछने लगें। जी हां ऐसा ही हुआ है देश की राजधानी दिल्ली में। दिल्ली में कृष्ण मेनन मार्ग स्थित गृह मंत्री अमित शाह के सरकारी आवास की ओर बढ़ रहे 6 लोगों को आज पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।

एक ही परिवार के 6 लोग गिरफ्तार

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 6 लोग बिना अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरकारी आवास की ओर बढ़ रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए लोग दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटाए जाने से परेशान थे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।


लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी पुलिस

डीसीपी (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार के छह सदस्य बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग की ओर जा रहे हैं। जब ये लोग गृह मंत्री अमित शाह के आवास वाली जगह की तलाश कर रहे थे, तभी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम उस इलाके में पहुंच गई और उन्हें समय पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम इन लोगों से पूछताछ कर गृह मंत्री के घर की ओर जाने का मकसद पता करने की कोशिश कर रही है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बच्चों की याचिका पर उत्तराखंड HC ने केंद्र व राज्य सरकार को भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला?