23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day 2023 : पीएम मोदी बोले- अगले महीने लॉन्च होगी विश्वकर्मा योजना, 13.50 करोड़ लोगों को होगा फायदा

Independence Day 2023 Celebration Live: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Independence Day 2023 Celebration Live

Independence Day 2023 Celebration Live

Independence Day 2023 Celebration Live: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी लाल किले पहुंच गए है। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास से निकलने के बाद राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वो लाल किला के लिए वहां से रवाना हुए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। ये लगातार 10वीं बार है जब लालकिले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया है।

अगले महीने लॉन्च होगी विश्वकर्मा योजना, 13.50 करोड़ लोगों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवारजनों जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं। पीएम स्वानिधी योजना, आवास योजना से लाभ मिला है। आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंति पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।

पीएम मोदी बोले, मैं तिरंगे के नीचे से 10 साल का हिसाब दे रहा हूं

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हम जब 2014 में आए थे, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज हम 5वीं अर्थव्यवस्था के नंबर पर पहुंच गए हैं। भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे। हमने ये सब बंद किया। मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। आज देश का सामर्थ्य बढ़ रहा है। पाई पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो, तो परिणाम क्या आता है, वो देखा जा सकता है। मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं।


'मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है, देश में आज अवसरों की कमी नहीं'

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कह कि मैं देश के बेटे बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो। इसे गंवाना नहीं है। मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है। आज मेरे युवाओं ने दुनिया में तीन पहले स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है। आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश आसमान से उतने अवसर देने का सामार्थ्य रखता है। जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है। हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है।


मणिपुर पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में पिछले दिनों हिंसा का दौर चला। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। लोग शांति के पर्व को आगे बढ़ाए। शांति से ही रास्ता निकलेगा। केंद्र और राज्य सरकार शांति बनाए रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रही और करती रहेगी।


लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले, देश मणिपुर के लोगों के साथ

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि मेरे प्रिय, 140 करोड़ परिवार जन. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब बहुत लोगों का अभिप्राय है कि जनसंख्या की दृष्टि से भी हम विश्व में नंबर एक पर हैं। इतना बड़ा विशाल देश, 140 करोड़ मेरे भाई बहन, परिवार जन आज आजादी का पर्व मना रहे हैं। मैं देश के सभी लोगों को, भारत को प्यार करने और सम्मान करने वाले लोगों को आजादी के इस महान पवित्र पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।


पीएम मोदी देशवासियों को दी शुभकामनाएं


पीएम मोदी ने सुबह देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!

लाल किले से पीएम मोदी ने अबतक किया ये बड़ा एलान

2014- स्वच्छ भारत, PM जनधन योजना
2015- OROP योजना लागू, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया
2016- ग्रुप C-D नौकरी से इंटरव्यू खत्म
2017- हर गरीब को घर, पानी, बिजली
2018- PM जन आरोग्य योजना
2019- 5 ट्रिलियन इकॉनमी का लक्ष्य
2020- आत्मनिर्भर भारत
2021- गति शक्ति मिशन
2022- अमृतकाल में पंच प्रण का आह्वान