27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Senior Citizen: दिल्ली के 780 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए रामेश्वरम-मदुरै की तीर्थयात्रा पर

- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भजन संध्या में बांटे तीर्थयात्रियों को किट

less than 1 minute read
Google source verification
Senior Citizen: दिल्ली के 780 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए रामेश्वरम-मदुरै की तीर्थयात्रा पर

Senior Citizen: दिल्ली के 780 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए रामेश्वरम-मदुरै की तीर्थयात्रा पर

नई दिल्ली। दिल्ली के 780 वरिष्ठ नागरिक मंगलवार की रात विशेष ट्रेन से रामेश्वरम-मदुरै की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। यह दिल्ली सरकार की वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा योजना के तहत 76वीं ट्रेन है। अब तक 75 ट्रेनों से 73 हजार यात्री देश के विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में तीर्थयात्रियों के रवाना होने से पहले त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा टिकट व किट सौंपे। उन्होंने इस अवसर पर तीर्थयात्रियों से दिल्ली व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए मंगलकामना करने की अपील की। केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थ यात्री सुमित्रा को प्रतिकात्मक टिकट सौंपा तो उन्होंने सीएम को अपने लगे से लगा लिया।

राजस्व मंत्री आतिशी ने इस अवसर पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 75 ट्रेनों से लगभग 73 हजार वरिष्ठ नागरिक देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं।

आठ दिन में पूरी होगी यात्रा
रामेश्वरम् की यह यात्रा आठ दिनों में पूरी होगी। दिल्ली से रात 8 बजे रवाना हुए यात्रियों का दूसरा और तीसरा दिन भी ट्रेन में ही गुजरेगा। चौथे दिन सुबह 8 बजे ट्रेन रामेश्वरम् पहुंचेगी। वहां मंदिर दर्शन के बाद अगले दिन सुबह भी कई मंदिरों की यात्रा होगी। फिर दोपहर 1 बजे तीर्थ यात्री रामेश्वरम से मदुरै रवाना होंगे। शाम करीब 4 बजे तक ट्रेन मदुरै पहुंचेगी। वहां तीर्थ यात्री मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे और रात 10 बजे मदुरै से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी।