2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 साल, 9 सवाल : बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे नौ सवाल

9 Years Of Modi Government: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेन्द्र मोदी से 9 तीखे सवाल पूछे हैं। रमेश ने कहा, ये वो सवाल हैं जो हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी पूछे थे, और जब तक मोदी इस पर चुप्पी नहीं तोड़ेंगे, तब तक पूछा जाएगा।

2 min read
Google source verification
jr.jpg

9 Years Of Modi Government: दिल्ली की सत्ता में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस किया, इस दौरान उन्होंने एक बुकलेट जारी कर कहा, हमारी पार्टी मोदी सर्कार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 9 सवाल पूछ रही है, और हम जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी इन नौ सवालों के जवाब देने को लेकर अपनी जुबान पर लगे ताला को कब खोलेंगे।


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने नौ साल, नौ सवाल नाम की एक बुकलेट जारी की और कहा, ये वही सवाल हैं जिसको भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लगातार सवाल पूछे हैं। हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर ऐसे कौन से सवाल हैं जो कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे हैं।

कांग्रेस ने पूंछे ये 9 सवाल

1. ऐसा क्यों है कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? सार्वजनिक संपत्ति आप अपने मित्रों को क्यों बेच रहे हैं?

2. किसानों की आय दुगनी क्यों नहीं हुई? किसानों के लिए एमएसपी कानून क्यों नहीं बना?

3. अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा आम लोगों का पैसा क्यों लगाया गया है? अदानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपया किसका है? पीएम जवाब क्यों नहीं देते?

4. चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले पीएम ने चीन को क्लीन चिट क्यों दी जबकि वो हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा है?

5. पीएम बताएं कि चुनावी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति का उपयोग किया जा रहा है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है?

6. पीएम महिला, दलित, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पर चुप क्यों रहते हैं? पीएम जातीय जनगणना की मांग पर चुप क्यों हैं?

7. संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोर किया जा रहा है? विपक्षी नेताओं को और सरकारों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है?

8. मनरेगा जैसी आम जनता को लाभान्वित करने वाली योजना को क्यों कमजोर किया जा रहा है?

9. कोरोना में कुप्रबंधन के कारण जिन 40 लाख लोगों की जान गई उनके परिवार को न्याय क्यों नहीं मिला?

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने कहा कि इन 9 सालों में बस एक ही काम हुआ है। पहले की योजनाओं को नया नाम देना। जो योजना कांग्रेस लाई थी, उसी का बस नाम बदला गया है। मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए पीएम मोदी ने खूब काम किया है। मीडिया को अपने पक्ष में लाने के लिए हर तरह का उपाय किया जा रहा है।

ऐसे में देश आगे नहीं बढ़ेगा। पीएम मोदी को इन सारे सवालों का जवाब देना चाहिए। हर मुद्दे पर चुप रहना कहीं से भी एक प्रधानमंत्री के लिए ठीक नहीं है। देश की जनता भी इन 9 सवालों के जवाब को जानना चाहती है। अब पीएम मोदी तो कभी जवाब देते नहीं हैं, मिडिया के सामने आते नहीं हैं। ऐसे में बीजेपी की ओर से इन सवालों का क्या उत्तर दिया जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: विपक्षी एकजुटता के लिए केजरीवाल का दांव, राहुल और खरगे से मांगा समय,समझें पूरा गणित
यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल, कहा -सिर्फ फोटो खिंचवाने...