
9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो 10 से दिल्ली में
नई दिल्ली। एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के तत्वावधान में 9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो एंड समिट-2023 यहां प्रगति मैदान में 10 से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के लघु उद्यमी, छोटे कारोबारी, स्वरोजगार में लगे युवा, महिलाएं व पिछड़े वर्ग के लोग 300 स्टालों में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। जम्मू कश्मीर के उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए विशेष पवैलियन बनाया जा रहा है।
फोरम के ग्लोबल चेयरमैन रजनीश गोयनका ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रूस पार्टनर देश के रुप में व कई देशों के राजदूत एक्सपो में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर ‘पार्टनर स्टेट’ के रुप में शामिल होंगे। इन राज्यों में ‘वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट’ प्रोत्साहन योजना के तहत बन रही लगभग एक सौ से अधिक हस्तशिल्प, हथकरघा, हैंडलूम, आर्गेनिक निर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की जाएगी। उद्यमियों व स्टार्टअप के लिए विभिन्न बैंक एनबीएफसी एवं ऐंजल इनवेस्टर्स लो कौस्ट फंडिंग योजनाओं के साथ लोन मेले में भागीदार बनेंगे।
उन्होंने बताया कि देश में फोरम के 32 क्षेत्रीय चैप्टर और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 18 चैप्टर लघु उद्योगों व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय हैं। एमएसएमई विकास फोरम सरकार व उद्योगों के बीच कड़ी के रूप में काम करते हुए देश-विदेश में सम्मेलन व प्रदर्शनियों का आयोजन लगातार कर रहा है। इससे कई एमएसएमई लाभान्वित हुए हैं।
Updated on:
08 Aug 2023 06:53 am
Published on:
07 Aug 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
