
9वां एमएएसएमई एक्स्पो प्रगति मैदान में
नई दिल्ली। नौवां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एवं शिखर सम्मेलन (एमएसएमई एक्स्पो- 2023) गुरुवार से प्रगति मैदान में शुरू होगा। तीन दिवसीय एक्सपो के ग्लोबल समिट सेशन में रूस का विशेष पवैलियन स्थापित किया गया है, वहीं विभिन्न हॉल में देश के विभिन्न भागों से प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों के ढ़ाई सौ स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के ग्लोबल चेयरमैन रजनीश गोयनका ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, मनोज तिवारी व हंसराज हंस तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। एक्सपो में इस बार जम्मू-कश्मीर के पैवेलियन में 60 से अधिक हथकरघा व मैन्यूफेक्चरर्स उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। रूस एक विशेष पैवेलियन लगाकर ग्लोबल समिट सेशन में भाग ले रहा है। रूस को भारत से 500 से अधिक वस्तुओं की आवश्यकता है। इसलिए, भारतीय एमएसएमई उद्योगों के साथ कई बी-टू-बी बैठकें आयोजित की गई हैं। एक्स्पो- 2023 में रूस से कई खरीददारों और निवेशकों के आने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि एक्सपो के दौरान लोन मेले में विभिन्न बैंक एमएसएमई को ऑन स्पाट लोन प्रोसेसिंग की सुविधा प्रदान करेंगे। तीनों दिन ग्यारह सत्र होंगे। इनमें कई केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह, विदेशी प्रतिनिधि, उद्योग जगत के प्रमुख लोग एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे।
Published on:
09 Aug 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
