27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्रास नदी में गिरी गाड़ी, लद्दाख जा रहे किरेन रिजिजू ने फंसे लोगों को करवाया रेस्क्यू

लद्दाख के द्रास क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पहाड़ी सड़क से फिसलकर द्रास नदी में जा गिरा। हादसे का पता चलते ही केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अपने काफिले के साथ फंसे हुए लोगों की मदद के लिए पहंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Aug 26, 2025

द्रास नदी में गिरी गाड़ी (X-@KirenRijiju)

लद्दाख के द्रास क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक पिकअप वाहन पहाड़ी सड़क से फिसलकर द्रास नदी में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार दो लोग फंस गए थे और मदद की गुहार लगा रहे थे। गनीमत रही कि उसी समय केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत स्थिति को भांपते हुए अपना काफिला रुकवाया और फंसे हुए दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

किरेन रिजिजू ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया, जिसमें नदी के बीचोबीच पलटा हुआ पिकअप वाहन और उसकी छत पर खड़े दो लोग दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रिजिजू पीड़ितों से पूछते नजर आते हैं, "क्या कोई एक्सीडेंट हुआ है? आप कैसे गिरे?" इसके बाद उन्होंने अपनी टीम और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। पुलिस ने एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम को बुलाया, जिसके बाद दोनों लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दोनों लोगों की जान बची

रिजिजू ने अपने X पोस्ट में लिखा, "लद्दाख में द्रास पहुंचने से पहले हमारे काफिले के ठीक आगे एक वाहन नदी में गिर गया। सौभाग्य से हम समय पर पहुंचे और दोनों लोग बच गए।" इस मानवीय कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

भारी बारिश की वजह से सड़कें खराब

यह घटना उस समय हुई जब मौसम खराब था, और लद्दाख में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जोखिम बढ़ा हुआ था। रिजिजू के त्वरित निर्णय और मानवता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। इस घटना से पहले रिजिजू ने कारगिल का दौरा किया था, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ अपने अनुभव साझा किए।