6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मुंबई में बिजली तार विवाद ने ली युवक की जान, 9 गिरफ्तार, 1 फरार

मुंबई के मानखुर्द में बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की मौत और एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।

less than 1 minute read
Google source verification

बिजली तार विवाद पर हत्या (File Photo)

मुंबई के मानखुर्द इलाके में बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें 25 वर्षीय राजू रोख की मौत हो गई और उसका दोस्त इंदू (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

बिजली का तार जोड़ने को लेकर विवाद

पुलिस के अनुसार, राजू हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मुंबई आया था और मजदूरी करता था। वह और इंदू एक ही मकान में किराए पर रहते थे। मकान के ऊपर-नीचे के किरायेदारों के बीच बिजली का तार जोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

10 लोगों ने मिलकर किया हमला

10 लोगों के समूह ने राजू और इंदू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण राजू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि इंदू की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

9 हिरासत में 1 फरार

मानखुर्द पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मामला दर्ज किया। 9 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामूली विवाद को सुलझाने के बजाए आरोपियों ने हिंसा का सहारा लिया।

मामले की जांच जारी

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।