23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

आंध्रप्रदेश के कुरनूल में चलती बस बनी आग का गोला, सोते ही रह गए यात्री, जिंदा जले.!

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बस में आग लगने की घटना में कई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। अधिकारियों ने दुबई दौरे पर गए मुख्यमंत्री को दुर्घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से बात की और दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली। सभी उच्च-स्तरीय एजेंसियों को घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्यों में शामिल होने का आदेश दिया, घायलों और पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के आदेश दिए। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Oct 24, 2025

पूरा देश जैसलमेर बस हादसे से उबरा भी नहीं था कि आंध्रप्रदेश के कुरनूल में शुक्रवार को एक बार फिर चलती बस आग का गोला बन गई। दरअसल, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी ट्रैवल्स की बस कुरनूल में एक बाइक से टकरा गई। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रात करीब 3 बजे कालेश्वरम ट्रेवल्स की बस बेंगलुरु-हैदराबाद हाइवे पर एक बाइक से टकरा गई। इसके बाद बस में भीषण आग लग गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और असिस्टेंट को मिलाकर कुल 42 लोग सवार थे। अभी तक 15 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इस बस हादसे की वजह से कई लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी तक सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 25 लोगों की जलकर मौत हो गई है।