27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar Card: कितना वैलिड है ई-आधार, जानिए इसके लिए किन चीजों की होती है जरूरत और डाउनलोड करने की प्रोसेस

Aadhaar Card एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल तमाम सरकारी और गैर सरकारी कामों में अहम हो गया है। ऐसे में कई बार हम उस वक्त मुश्किल में पड़ जाते हैं जब हमारे पास इसकी हार्ड कॉपी नहीं होती है, ऐसे वक्त में E Aadhaar आपकी मदद करता है, जानिए कितना वैलिड है ई-आधार और कैसे किया जा सकता है डाउनलोड

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 09, 2021

Aadhaar Card

नई दिल्ली। आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) देश में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। व्यक्ति की पहचान से लेकर कई और काम के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। कई बार इसकी जरूरत ऐसे वक्त पड़ जाती है जब लोगों के पास इसकी हार्ड कॉपी नहीं होती है।

ऐसे में अगर आपके पास ई-आधार ( E-Aadhaar ) है तो आपका मुश्किल चुटकी में आसान हो सकती है। आइए जानते हैं कि ई-आधार कितना वैलिड होता है और इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेँः खराब या खो गया है राशन कार्ड तो घबराएं नहीं, इस प्रक्रिया के जरिए हासिल करें Duplicate Ration

UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक ई-आधार कार्ड उसी तरह से मान्य है जैसे आधार कार्ड की हार्ड कॉपी। हालांकि यह इंटरनेट के जरिए डिजिटली तौर से यूज किया जाता है, इसलिए इसे ई-आधार कहते हैं।

अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो https://uidai.gov.in या इस लिंक इसे हासिल किया जा सकता है।

ऐसे करें ई-आधार के वैलिडिटी की जांच
आधार एक्ट के मुताबिक, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की हार्ड कॉपी की तरह समान रूप से मान्य है। इसे हर जगह जहां पर डिजिटली काम होते हैं, वहां स्‍वीकार किया जा सकता है।

आप आधार की हार्ड कॉपी के साथ ही ई-आधार की कॉपी को भी रख सकते हैं। आप इस लिंक https://uidai.gov.in/images/uidai_om_on_e_aadhaar_validity.pdf के जरिए भी ई-आधार की वैलिडिटी की अच्छे जांच कर सकते हैं।

ई-आधार के लिए इन चीजों का होती है जरूरत
अगर आप भी आधार कार्ड की हार्ड कॉपी की जगह ई-आधार चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत होती है। इसके लिए आपके पास एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर सबसे पहले होना चाहिए।
इसके अलावा एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने निवास स्‍थान का पूरा पता देना होता है।

यह भी पढ़ेंः IRCTC आईडी से एक महीने में बुक कर सकते हैं 12 टिकट, इस आसान तरीके को करना होगा फॉलो

ये है E-Aadhaar डाउनलोड करने की प्रोसेस
अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें पूरा नाम और पिन कोड के साथ जानकारी उपलब्ध रहती है। इस डाउनलोड प्रोसेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त आता है।
ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी (Time-based One Time Password) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।