
नई दिल्ली। आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) देश में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। व्यक्ति की पहचान से लेकर कई और काम के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। कई बार इसकी जरूरत ऐसे वक्त पड़ जाती है जब लोगों के पास इसकी हार्ड कॉपी नहीं होती है।
ऐसे में अगर आपके पास ई-आधार ( E-Aadhaar ) है तो आपका मुश्किल चुटकी में आसान हो सकती है। आइए जानते हैं कि ई-आधार कितना वैलिड होता है और इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है।
UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक ई-आधार कार्ड उसी तरह से मान्य है जैसे आधार कार्ड की हार्ड कॉपी। हालांकि यह इंटरनेट के जरिए डिजिटली तौर से यूज किया जाता है, इसलिए इसे ई-आधार कहते हैं।
अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो https://uidai.gov.in या इस लिंक इसे हासिल किया जा सकता है।
ऐसे करें ई-आधार के वैलिडिटी की जांच
आधार एक्ट के मुताबिक, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की हार्ड कॉपी की तरह समान रूप से मान्य है। इसे हर जगह जहां पर डिजिटली काम होते हैं, वहां स्वीकार किया जा सकता है।
आप आधार की हार्ड कॉपी के साथ ही ई-आधार की कॉपी को भी रख सकते हैं। आप इस लिंक https://uidai.gov.in/images/uidai_om_on_e_aadhaar_validity.pdf के जरिए भी ई-आधार की वैलिडिटी की अच्छे जांच कर सकते हैं।
ई-आधार के लिए इन चीजों का होती है जरूरत
अगर आप भी आधार कार्ड की हार्ड कॉपी की जगह ई-आधार चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत होती है। इसके लिए आपके पास एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर सबसे पहले होना चाहिए।
इसके अलावा एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने निवास स्थान का पूरा पता देना होता है।
ये है E-Aadhaar डाउनलोड करने की प्रोसेस
अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें पूरा नाम और पिन कोड के साथ जानकारी उपलब्ध रहती है। इस डाउनलोड प्रोसेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त आता है।
ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी (Time-based One Time Password) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
09 Oct 2021 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
