scriptIRCTC आईडी से एक महीने में बुक कर सकते हैं 12 टिकट, इस आसान तरीके को करना होगा फॉलो | IRCTC New Rules of Ticket Booking now can update your limit to follow a few Simple steps | Patrika News

IRCTC आईडी से एक महीने में बुक कर सकते हैं 12 टिकट, इस आसान तरीके को करना होगा फॉलो

Published: Oct 05, 2021 04:20:49 pm

IRCTC की आईडी से एक महीने में अब करवा सकेंगे 12 टिकट बुक, अपने टिकिट बुकिंग की लिमिट के दोगुना करने के लिए आपको आईआरसीटीसी को Adhaar से लिंक करना होगा, इसके बाद आप महीने में 6 की बजाय 12 टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकेंगे

IRCTC Rules in Hindi
नई दिल्ली। ट्रेन की टिकट ( Train Ticket Booking ) बुक करवाने कई बार आपके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। अगर आप महीने में बार-बार ट्रेवल करते हैं तो ये आपके लिए और भी परेशानी हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी के पुराने नियम के तहत एक महीने में IRCTC की एक आईडी से सिर्फ 6 ही टिकट बुक हो सकती थी, लेकिन अब नियम में बदलाव हुए हैं।
ऐसे में एक महीने में एक आईडी से 12 टिकट बुक की जा सकती है। हालांकि इसके लिए आपको अपना आधार ( Adhaar ) आईआरसीटीसी से लिंक करना होता है। लेकिन ये प्रक्रिया काफी आसान है। इस तरीके को अपना कर आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेँः Adhaar Card पर लगी फोटो नहीं है पसंद, तो इस आसान प्रक्रिया के साथ कर सकते हैं चेंज

मौजूदा समय में ऑनलाइन टिकट बुक कराना ही सबसे बेहतर जरिया है, क्योंकि ऑनलाइन ( Online Ticket Booking ) आप घर बैठे आराम से टिकट बुक कर सकते हैं। अधिकतर लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप भी आईआरसीटीसी का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। वैसे तो आईआरसीटीसी की आईडी से एक महीने में सिर्फ छह ट्रेन टिकट ही बुक किए जा सकते हैं, लेकिन इस नियम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है, जो आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
एक महीने में अगर आप छह से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो वो भी अब संभव हो पाएगा।
एक महीने में छह से ज्यादा ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको अपनी आईआरसीटीसी की आईडी से अपना आधार लिंक करना होगा।
यह भी पढ़ेंः Ayushman Bharat Yojana में आपका कार्ड बन सकता है या नहीं, इन चार स्टेप में करें पता

ये है IRCTC से आधार लिंक करने का तरीका
– सबसे पहले तो IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं और लॉगिन करें।
– अब अपने प्रोफाइल में जाकर Aadhaar KYC ऑप्शन से अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करें
– आधार में जो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा, उसपर एक OTP आएगा। इससे आधार कार्ड वेरिफाई होगा
– Aadhaar KYC पेज खुलने पर आपसे रजिस्टर्ड नाम के बारे में पूछा जाएगा, आप उस नाम को वहां दर्ज करें
– फिर बॉक्स में आधार नंबर डालें और चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके ओटीपी भेज दें
– इस तरह आपकी आईआरसीटीसी की आईडी से आपका आधार लिंक हो जाएगा
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप आराम से एक महीने में 12 टिकटें आईआरसीटीसी की आईडी से बुक कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो