9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं बेकसूर हूं, तानाशाह के इशारे पर… भ्रष्टाचार के मामले में हुई गिरफ्तारी तो AAP विधायक ने PM मोदी पर लगाया आरोप

AAP MLA Amanatullah Khan Arrested: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी ने आज सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वह बेकसूर हैं। ईडी ने चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो बाहर इंतजार कर रही मीडिया से उन्होंने बस इतना कहा, "मैं बेकसूर हूं...।"

AAP विधायक पर है भ्रष्टाचार का आरोप

आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितता और अवैध भर्ती जैसे गंभीर आरोप हैं, लेकिन वे इन आरोपों को शुरू से खारिज करते रहे हैं। उनका दावा है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

मेरी मां को कुछ हुआ तो...

बता दें कि ईडी की टीम सोमवार अलसुबह अपने अधिकारियों के साथ जैसे ही अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो आप विधायक की त्यौरियां चढ़ गईं। वह अपनी बेगुनाह होने की दलीलें देते हुए कहने लगे कि "आपको मेरे यहां से कुछ नहीं मिलेगा"। वहीं, आप विधायक के परिजनों में शामिल एक शख्स ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि अगर उनकी मां को कुछ हुआ, तो वह ईडी के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी।

तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा

‘आप’ विधायक ने गिरफ्तारी से पहले ईडी की छापेमारी को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया था। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर यह तानाशाही कब तक?”

गिरफ्तारी बहुत महंगी पड़ेगी भाजपाइयों- संजय सिंह

उधर, आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आप सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “यह गिरफ्तारी बहुत महंगी पड़ेगी भाजपाइयों। दिल्ली में बुरी तरह हारोगे। बिना सबूत के अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है।”

खुलेआम गुंडागर्दी कर रही केंद्र सरकार- सौरव भारद्वाज

आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा, "केंद्र सरकार खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। एक सड़ा हुआ मामला वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़ा था, उस मामले में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष और हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान को आरोपी बनाया गया था।

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना कराए मोदी सरकार, विपक्ष की मांग का RSS ने किया समर्थन, BJP को दिया झटका