29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान अभी जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Amanatullah Khan : दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की नियुक्तियों को लेकर अनियमितता के मामले में आरोपित AAP विधायक अमानतुल्लाह खान खान को दिल्ली की अदलट से कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें 14 दिनों तक और जेल में ही रहना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 26, 2022

AAP MLA Amanatullah Khan sent to 14 days in jail  by Delhi Court

AAP MLA Amanatullah Khan sent to 14 days in jail by Delhi Court

दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। खान को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 17 सितंबर को कोर्ट में पेश किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए चार दिनों की हिरासत में रखा गया था। इसके बाद उन्हें 21 सितंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें पाँच की हिरासत में भेजा गया था। आज फिर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत का फैसला सुनाया।


बता दें कि खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से 32 कर्मचारियों की नियुक्ति करने और वेतन में धांधली के आरोप हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पहली प्राथमिकी जनवरी 2020 में IPC की धारा 120 B और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत दर्ज की गई थी। बाद में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13 और आईपीसी की धारा 409 को भी मामले में जोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े- राजस्थान में अपनी ताकत दिखाना गहलोत को पड़ सकता है भारी, अध्यक्ष पद की रेस से हटाने की उठी मांग

दो साल पुराने मामले में एंटी करप्शन ने 16 सितंबर को विधायक को तलब किया था और उनसे जुड़े 4 ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 12 लाख रुपये और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार व कारतूस बरामद किये थे। वहीं, इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि ACB ने अमानतुल्लाह खान फर्जी केस में फँसाया है जबकि उन्हें छापेमारी में कुछ नहीं मिला था।

Story Loader