7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP सांसद संजय सिंह ने दो बीजेपी नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- कोर्ट में बात साबित करें

Delhi Politics: बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि संजय सिंह की पत्नी का वोट यूपी के सुल्तानपुर से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस पर संजय सिंह ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का वोट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में है।

2 min read
Google source verification
Sanjay Singh

Sanjay Singh

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और मनोज तिवारी को मानहानि का नोटिस भेजा है। AAP सांसद संजय सिंह की पत्नी पर बीजेपी नेताओं ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था, जिसके खिलाफ आप नेता संजय सिंह ने यह एक्शन लिया है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि संजय सिंह की पत्नी का वोट यूपी के सुल्तानपुर से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस पर संजय सिंह ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का वोट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में है।

‘कोर्ट में बातों को करना होगा साबित’

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और अमित मालवीय (Amit Malviya) को मानहानि का नोटिस भेजने के बाद कहा कि मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्हें कोर्ट में अपनी कही हुई बातों को साबित करना पड़ेगा। बीजेपी के लोग मेरी पत्नी और मेरे बारे में झूठ फैलाएंगे और वो चाहेंगे कि मैं इस पर कोई कार्रवाई न करूं तो ऐसा नहीं होगा। मैंने उन्हें नोटिस भेजा है ताकि वो अपनी झूठी बातों को कोर्ट में साबित करें।

BJP पर वोट कटवाने का लगाया आरोप

आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर लोगों का वोट कटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजपी ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी पूर्वांचल समाज के भाई-बहन का वोट नहीं कटने देगी। दिल्ली में करीब 40 साल से बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम से दिल्ली को बनाया। आप चाहते हैं कि आप उनका वोट कटवा लोगे लेकिन AAP यह काम नहीं होने देगी। जब हमने इसे एक्सपोज कर दिया तो आप आरोप लगा रहे हैं कि आप पार्टी वाले वोट बढ़वा रहे हैं और वोट कटवा रहे हैं।

BJP के आरोपों का संजय सिंह ने दिया जबाव

आप पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी ने अपना वोट कटवाने के लिए 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय सुल्तानपुर में आवेदन दिया था। आप नेता ने सुल्तानपुर का वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इसमें जाकर चेक कर लिजिए। इसमें मेरे पिता और माता का नाम तो है लेकिन मेरा और पत्नी का नाम नहीं है।

क्या बोले थे बीजेपी नेता?

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि यह अनीता सिंह, संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की वोटर हैं। अब जो दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, उनका नाम भला दिल्ली की वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है? और यदि उन्होंने एफिडेविट में स्वयं को सुल्तानपुर का वोटर बताया है, लेकिन दिल्ली में भी वोट करती हैं, तो यह कानूनन अपराध है। अब संजय सिंह को तय करना चाहिए कि अपनी पत्नी को और कितना अपमानित करवाना है। वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि उन्होंने एक डिबेट में दावा किया था कि एक उदाहरण दिजिए जिसमें किसी पूर्वांचल का वोट भारतीय जनता पार्टी ने कटवाया हो। इस पर आप सांसद संजय सिंह ने भाभी को ही झूठी राजनीति का शिकार बना दिया। अब उनकी बेइज्जती पर बुरा लग रहा है।

यह भी पढ़ें-Delhi Chunav 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने अब तक इन योजनाओं का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा