scriptAAP का BJP पर बड़ा आरोप- दिल्ली MCD में 6000 करोड़ रुपए का हुआ घोटाला, CBI जांच के लिए मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र | AAP's big allegation on BJP- Rs 6000 crore scam in Delhi MCD, Manish Sisodia wrote letter to Lt Governor for CBI investigation | Patrika News
राष्ट्रीय

AAP का BJP पर बड़ा आरोप- दिल्ली MCD में 6000 करोड़ रुपए का हुआ घोटाला, CBI जांच के लिए मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD में 6000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घोटाले की जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इसकी जांच CBI से कराने की मांग की है।

Aug 10, 2022 / 02:35 pm

Abhishek Kumar Tripathi

aap-s-big-allegation-on-bjp-rs-6000-crore-scam-in-delhi-mcd-manish-sisodia-wrote-letter-to-lt-governor-for-cbi-investigation.jpg

AAP’s big allegation on BJP- Rs 6000 crore scam in Delhi MCD, Manish Sisodia wrote letter to Lt Governor for CBI investigation

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में बीजेपी नेताओं की मिली भगत से 6 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि BJP की MCD में 6000 करोड़ रुपए का टोल स्कैम हुआ है। इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिख कर कहा कि मैं आपका ध्यान दिल्ली नगर निगम के एक बहुत बड़े भ्रष्ट्राचार की ओर दिला रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच तुरंत तुरंत CBI से कराने की मांग की, जिससे इस घोटाले में शामिल कर्मचारियों, अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सके। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली नगर निगम को लगभग 5000 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि यह घोटाला के मामला दिल्ली में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों से लिए जाने वाले टैक्स से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहन 124 रास्तों से होकर प्रवेश करते हैं। इन रास्तों से लगभग 10 लाख कमर्शियल वाहन रोजाना प्रवेश करते हैं, जिसमें टैक्सी, टेंपो, बस और बड़े ट्रक तक शामिल हैं।
 
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1557269135951667200?ref_src=twsrc%5Etfw

कमर्शियल वाहनों से वसूला गया सारा पैसा खुद ही खा गई कंपनी
मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में बताया कि दिल्ली नगर निगम में साल 2017 में टोल टैक्स कलेक्शन के लिए ‘ एमईपी इन्फ्राट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड’ नाम की कंपनी को इसका ठेका दिया है। ठेके के मुताबिक कंपनी को कंपनी को दिल्ली नगर निगम को हर साल 1200 करोड़ रुपए देना चाहिए। इस कंपनी ने पहले साल नगर निगम को तो पूरा पैसा दिया, लेकिन उसके बाद नगर निगम के नेतृत्व से मिलीभगत करके कंपनी ने पैसा देना लगभग बंद कर दिया। कंपनी ने कभी 20% तो कभी 30% पैसा ही नगर निगम को दिया और दिल्ली में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों से वसूला गया सारा पैसा खुद ही खा गई।
 

MCD ने पिछले 4 साल में कुछ नहीं किया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली नगर निगम को पैसा ना मिलने की स्थिति में तुरंत टेंडर कैंसिल करके कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए था। उसके बाद नया टेंडर जारी करना चाहिए था, लेकिन MCD ने पिछले 4 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि हजारों करोड़ों रुपए के गबन होने के बाद भी दिल्ली नगर निगम ने 2021 में नया टेंडर किया और फिर पुरानी कंपनी के आपरेटर्स की ही दूसरी कंपनी ‘शंकर ग्लोबल लिमिटेड’ को ‘786’ करोड़ रुपए हर साल की दर पर टेंडर दे दिया।

कोरोना महामारी के दौरान 83 करोड़ रुपए की छूट

मनीष सिसोदिया ने पत्र के माध्यम से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 83 करोड़ रुपए की छूट दी गई और अब पता चला है कि ‘शंकर ग्लोबल लिमिटेड’ ने इतने कम दाम में टैंडर लेने के बावजूद नगर निगम को टैक्स का पूरा पैसा तक नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि MCD के नेतृत्व की मिलीभगत के चलते इसे इतनी कम सालाना फीस देने में भी कंपनी को छूट दी गई।

नगर निगम के अधिकारियों ने टेंडर व छूट के लिए किया विरोध
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखे पत्र में मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे पता चला है कि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने कंपनियों को इस तरह से टेंडर दिए जाने व लगातार छूट दिए जाने पर लगातार आपत्ति जताई। इसके बाद भी कंपनी को लगातार फायदा पहुंचाया गया। मनीष सिसोदिया ने इसे बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की, जिससे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने पत्र के माध्यम से उपराज्यपाल से कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आप तुरंत इस मामले की CBI से जांच कराने के निर्देश देंगे और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
 

Home / National News / AAP का BJP पर बड़ा आरोप- दिल्ली MCD में 6000 करोड़ रुपए का हुआ घोटाला, CBI जांच के लिए मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो