
AAP Vs BJP Protest On Delhi Streets As Face-off Over MCD Mayor Election
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को भी भारी घमासान देखने को मिला। सोमवार को सदन में हंगामे के कारण मेयर चुनाव लगातार तीसरी बार टल गया था। सोमवार को मेयर चुनाव के मसले पर सदन में आप और भाजपा के पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की थी। दोनों दलों के सीनियर नेताओं ने भी एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। इस बीच आज मंगलवार को मेयर चुनाव के मसले पर आप और बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ सड़कों पर उतरे। दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे पर चुनाव नहीं कराने के आरोप लगे। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर चुनाव में देरी का आरोप लगाया।
सोमवार को किस बात पर टला मेयर चुनाव
सोमवार को दिल्ली में तीसरी बार मेयर चुनाव के लिए निर्वाचित पार्षद सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन पहुंचे। जहां MCD सदन की अध्यक्षता कर रहे सत्य शर्मा ने कहा कि उप-राज्यपाल ने जिन 10 मेंबर्स को नॉमिनेट किया है, वो वोट डाल सकेंगे। 10 नॉमिनेटेड मेंबर्स को वोट की मंजूरी मिलने के बाद भाजपा और AAP के मेंबर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद MCD सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और मेयर चुनाव तीसरी बार टल गया।
दिल्ली की जनता के जनादेश का अपमान कर रही भाजपाः आप
सदन में हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए बताया कि भाजपा जिस तरह दिल्ली की जनता के जनादेश का अपमान कर रही है और MCD में Mayor का चुनाव नहीं होने दे रही है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी कल सुबह BJP कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। इस ऐलान के तहत मंगलवार को आप के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
सिसोदिया बोले- केंद्र का गलत तरीके से एमसीडी पर कब्जा
सोमवार को मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव हारने के दो महीने बाद भी दिल्ली को Mayor नहीं मिलने दे रही भाजपा। उन्होंने सदन में भाजपा पार्षदों पर हंगामे का आरोप लगाया था। आप ने का कि केंद्र ने गलत तरीके से MCD पर कब्ज़ा किया हुआ है। हार के बाद भी एमसीडी पर कब्जा जमाए रखना चाहती है।
अभी तक तीन बार टल चुका दिल्ली का मेयर चुनाव
मालूम हो कि छह फरवरी से पहले पहले 6 और 24 जनवरी को भी चुनाव हंगामे के कारण टल गए थे। भाजपा ने LG वीके सक्सेना से सत्र फिर से बुलाने के लिए 10 फरवरी की तारीख की सिफारिश की थी, जबकि AAP पार्टी ने 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया था। LG ने AAP का सुझाव मानते हुए सदन के सत्र के लिए 6 फरवरी तारीख तय की थी। जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर AAP सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - फिर टला दिल्ली मेयर चुनाव, AAP-BJP पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी, कार्यवाही स्थगित
Published on:
07 Feb 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
