
AC मानकों के संबंध में जल्द ही नया प्रावधान होगा लागू- मनोहर लाल खट्टर (Photo-IANS)
Manohar Lal Khattar: देश में जल्द ही सरकार AC के तापमान को लेकर नया नियम लाने वाली है, जिसके तहत एसी का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक सेट नहीं किया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को इस पहल को ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। यह नियम न केवल बिजली की खपत को कम करने में मदद करेगा, बल्कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भी योगदान देगा।
बता दें कि केंद्र सरकार चाहती है कि सभी लोग एक निश्चित तापमान पर ही AC चलाएं। जिससे बिजली की खपत भी कम होगी और पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा। इसके अलावा बिजली की बचत होने से देश को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा। दरअसल, यह कदम आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने की व्यापक नीति का हिस्सा है।
बता दें कि एसी के अत्यधिक उपयोग से बिजली की खपत में भारी इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर देश के ऊर्जा संसाधनों और पर्यावरण पर पड़ रहा है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के अनुसार, एसी का तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने से बिजली की खपत में 24% तक की बचत हो सकती है। सरकार का यह नया नियम इसी दिशा में एक ठोस कदम है, जिसका लक्ष्य ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।
उद्योगों के लिए प्रोत्साहन: यह नियम ऊर्जा-कुशल एसी के निर्माण को बढ़ावा देगा, जिससे तकनीकी नवाचार और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
बिजली की होगी बचत: एसी का तापमान एक जैसा होने से सभी लोगों को आराम मिलेगा। इससे अलावा बिजली की भी बचत होगी, जिससे देश का विकास होगा।
Published on:
10 Jun 2025 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
