5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB की छापेमारी के बाद AAP MLA अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, करीबी के घर से हथियार और लाखों कैश मिले

ACB Raid on AAP MLA Amanatullah Khan: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज छापेमारी की है। इस छापेमारी में आप विधायक के एक करीबी के घर के लाखों कैश के साथ-साथ अवैध हथियार मिला है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
photo_6133980728195658356_x.jpg

ACB Raid on AAP MLA Amanatullah Khan over Allegations of illegal appointments in Waqf Board

ACB Raid on AAP MLA Amanatullah Khan: दिल्ली के आप नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब आप विधायक अमानतुल्ला खान जांच एजेंसियों के रडार पर है। आज आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में आप विधायक के करीबी के घर से लाखों रुपए कैश के साथ-साथ एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया गया है। जिसके बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी की कार्रवाई के बारे में बताया गया कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान के घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 12 लाख रुपये और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया। एसीबी की यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं के आरोप में हो रही है। मालूम हो कि दो साल पुराने करप्शन के इस मामले में एसीबी ने गुरुवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान को नोटिस जारी किया था।


एसीबी की छापेमारी के बारे में आप विधायक अमानतुल्ला खान ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि 'मुझे पूछताछ के लिए ACB दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया। Lt Gov Delhi साहब, सच को कभी आँच नहीं आती है याद रखिएगा। मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।'

यह भी पढ़ें - क्यों मनीष सिसोदिया के घर पर CBI कर रही छापेमारी? जानिए क्या है पूरा मामला


मालूम हो कि दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने आप नेता अमानतुल्ला खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने एसीबी की नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है।

दूसरी ओर एसीबी के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को खान और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि एक जगह से 12 लाख रुपये की नकदी, एक बिना लाइसेंस वाला हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए गए।

यह भी पढ़ें - मनीष सिसोदिया का BJP पर निशाना, कहा - 'रेवड़ी बोलकर मजाक उड़ाने वाले चला रहे दोस्तवादी मॉडल'