
Acid is easily available in Flipkart and Amazon, Delhi Women's Commission sent notice
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन बुधवार को दो बाइक सवार लड़कों ने 17 साल की लड़की पर तेजाब फेका गया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि "ये बताया जा रहा है कि इस मामले में अपराधियों ने तेजाब फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदा है। इसके बाद जब हमने चेक किया तो पाया कि अमेजन पर भी तेजाब खुल्लेआम बिक रहा है।" स्वाति मालीवाल ने कहा कि "देश में चल क्या रहा है? शॉपिंग की जो वेबसाइट हैं वहां तेजाब अवेलेबल है, मतलब एक बटन दबाइए और तेजाब की घर में होम डिलीवरी हो रही है।
इसके बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमने फ्लिपकार्ट और अमेजन को नोटिस जारी किया है कि वो हमें एक्सप्लेन करें कि तेजाब उनकी वेबसाइट में किन-किन सेलर्स ने बेचा? और किन-किन लोगों ने इसे खरीदा? इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने देश में तेजाब की रिटेल सेलिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
ऑनलाइन वेबसाइट पर तेजाब की उपलब्धता गंभीर चिंता का विषय
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि "ऑनलाइन वेबसाइट पर तेजाब की आसानी से उपलब्धता गंभीर चिंता का विषय है और इसकी तत्काल जांच किए जाने की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने दोनों कंपनियों से पूछा है-
- कृपया ई-शॉपिंग वेबसाइट पर तेजाब की उपलब्धता का कारण बताएं।
- उन सेलर्स की पूरी जानकारी दें, जिन्होंने तेजाब को आपके प्लेटफॉर्म में बेचने के लिए लिस्ट किया है।
- क्या वेबसाइट पर बेचने के लिए तेजाब लिस्ट करने से पहले विक्रेता के लाइसेंस की जांच की गई है? यदि नहीं तो क्यों?
- क्या ऑनलाइन तेजाब खरीदने वालों के फोटो आईडी कार्ड लिए गए हैं? यदि हां तो उनकी पहचान पत्र के साथ लिस्ट दें। यदि नहीं लिए गए हैं तो कारण बनाइए।
- तेजाब को बेचने के लिए ऑनलाइन बिक्री के संबंध में वेबसाइट के द्वारा क्या सरकारी नीति अपनाई गई है? और यदि नहीं तो कारण बताए।
इसके अलावा कई अन्य जानकारियां दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस के जरिए मांगा है, जिसका जवाब देने के लिए दोनों कंपनियों को 20 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
दिल्ली में 12 साल के बच्चे किया गया रेप
दिल्ली सराय रोहिला इलाक़े के एक मदरसे में 12 साल के बच्चे से रेप किया गया है, जिसके बारे में ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि "दिल्ली सराय रोहिला इलाक़े के एक मदरसे में 12 साल के बच्चे को नशा करवाके कई बार उसके साथ बार बार बलात्कार किया गया। महिलाएं, लड़कियां, बच्चियां क्या छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। चल क्या रहा है ये?"
यह भी पढ़ें: दिल्ली; छात्रा पर एसिड अटैक मामले में 3 गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती पीड़िता अब खतरे से बाहर
Updated on:
15 Dec 2022 03:53 pm
Published on:
15 Dec 2022 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
