23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर रहे अदाणी दूसरे पर कैसे आए’, सदन में राहुल गांधी ने उठाए कई सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अदाणी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के टेंडर से लेकर गौतम अदाणी के साथ विदेश दौरों सहित कई अन्य बातों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया।

3 min read
Google source verification
adani-adani-adani-rahul-gandhi-questions-billonaire-gautam-adani-link-with-pm-modi.png

‘Adani, Adani, Adani….’: Rahul Gandhi questions billonaire Gautam Adani link with PM Modi

संसद के बजट सत्र में मंगलवार यानी आज का दिन काफी गर्म रहा। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी बातों की शुरुआत करते हुए अग्निवीर और अदाणी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि "यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्निवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की।"

भारत के PM के साथ अदाणी का क्या है रिश्ता? : राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव शेयर करने और अग्निवीर योजना पर निशाना साधने के बाद राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे पर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि "2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे।" इसके साथ ही राहुल गांधी ने गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर दिखाई।

अदाणी के लिए बदले गए एयरपोर्ट के नियम
राहुल गांधी ने कहा कि "अदाणी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए और ये नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के बिजनेस में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारत सरकार ने अदाणी के लिए बदला।"

एक नाम हर जगह, अदाणी... अदाणी... अदाणी...
राहुल गांधी ने कहा कि "तमिलनाडु से लेकर केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सभी जगह एक नाम सुनने को मिला, अदाणी। ये नाम पूरे हिंदुस्तान में सब जगह अदाणी... अदाणी... अदाणी...। और जब इस नाम के बारे में लोग मुझसे बोलते थे, तो 2-3 सवाल पूछते थे। लोग कहते थे ये जो अदाणी हैं वो किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं और सफलता मिल जाती है। ये कभी फेल नहीं होते और युवाओं ने मुझसे सवाल पुछा भाई ये हो क्या रहा है, हम भी सीखना चाहते हैं। पहले ये एक बिजनेस करते थे अब यह 8 तरह के बिजनेस करते हैं।"

CBI-ED पर दबाव डालकर अदाणी को दिलवाए गए एयरपोर्ट
लोकसभा में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "भारत सरकार ने CBI-ED पर दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए जीवीके इंडस्ट्रीज से लेकर सरकार ने अदाणी को एयरपोर्ट दिलवाया। नियम बदलकर अदाणी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। मैं इसके सबूत भी दे दूंगा।"

अदाणी ने BJP को 20 साल में कितने पैसे दिए?
राहुल गांधी ने कहा कि "प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अदाणी को देता है। प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अदाणी को चला जाता है। LIC का पैसा अदाणी की कंपनी में क्यों डाला गया? अदाणी ने BJP को 20 साल में कितने पैसे दिए? पहले मोदी अदाणी के जहाज में जाते थे अब अदाणी मोदी के जहाज में जाते हैं। मोदी और अदाणी एक साथ काम कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी के लिए 'मंगल' काल, शेयरों में आई तगड़ी उछाल, अमीरों की लिस्ट में लगाई लंबी छलांग