नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 03:33:22 pm
Prabhanhu Ranjan
Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए मंगलवार का दिन खुशियों भरा रहा। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे थे। लेकिन मंगलवार को अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शेयरों में आई उछाल से अडानी के नेटवर्थ भी बढ़ा। और अब वो दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से लगातार नुकसान झेल रहे गौतम अडानी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार 7 फरवरी अडानी ग्रुप के लिए 'मंगल' काल वाला रहा। मंगलवार को शेयर मार्केंट खुलते ही अडानी की कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। दोपहर तक अडानी के कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। शेयर बाजार में आई उछाल का असर गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी देखने को मिला। अडानी के नेटवर्थ ने भारी छलांग लगाई। जिससे वो दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में दोबारा शामिल हो गए हैं। इधर संसद में अडानी मुद्दे पर चल रहा विरोध भी और दिनों की तुलना में कमजोर नजर आई। मंगलवार को स्थगन के बाद भी संसद में बजट सत्र चला। पहले जानिए मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर का क्या रहा हाल?