scriptIndia's Image and Position not Affected Amidst Adani Issue Said FM Nirmala Sitharaman | 'पहले भी वापस हो चुके FPO, भारत की इकोनॉमी स्थिर', अडानी मुद्दे पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | Patrika News

'पहले भी वापस हो चुके FPO, भारत की इकोनॉमी स्थिर', अडानी मुद्दे पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 03:37:42 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

FM Nirmala Sitharaman on Adani Issue: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अडानी ग्रुप के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट का दौर है। अडानी के मसले पर विपक्षी दलों ने संसद में जेपीसी गठन की मांग उठाई थी। अब इस मुद्दे पर वित्त मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

74.jpg
India's Image and Position not Affected Amidst Adani Issue Said FM Nirmala Sitharaman

FM Nirmala Sitharaman on Adani Issue: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के आर्थिक साम्राज्य को तहस-नहस कर दिया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से बीते 10 दिन में गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में सुनामी मची है। इससे न केवल निवेशकों का बल्कि गौतम अडानी के नेटवर्थ को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट आने से पहले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे गौतम अडानी अब टॉप-20 से बाहर हो चुके हैं। अडानी ग्रुप ने अपने 20 हजार करोड़ रुपए के FPO को वापस ले लिया है। अडानी पर लगे शेयरों में गड़बड़ी के आरोप के बीच विपक्षी दलों ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की गठन कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस बीच अडानी के मसले पर पहली बार सरकार की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अडानी ग्रुप पर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.