
parliament special session 023: [typography_font:12pt;" >देश के नए संसद भवन में मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री ने अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को पेश किया। इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया गया है। नए संसद भवन में पेश होने वाला यह पहला विधेयक है। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संविधान की जो नई कॉपी सांसदों को दी गई है, उसमें 'समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष' शब्द को हटा दिया गया है।
[typography_font:14pt;" >सोनिया गांधी करेंगी चर्चा की शुरुआत
बता दें कि बुधवार को नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा की जाएगी। बहस में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, समृति ईरानी, भारती पवार, दीया कुमारी समेत कई महिला नेता अपना पक्ष रखेंगी। वहीं विपक्ष की तरफ से सोनिया गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा ही नया पाकिस्तान ! 9 अलगाववादी संगठनों को दे रखी है पनाह
Updated on:
20 Sept 2023 10:59 am
Published on:
20 Sept 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
