25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महिलाओं को सीएम …’, नीतीश कुमार के बयान पर इंटरनेशनल सिंगर का फूटा गुस्सा, पीएम मोदी को बताया सर्वश्रेष्ठ नेता

बिहार सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर दी गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि बिहार में महिलाओं को सीएम पद पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी का ऐलान करना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Mary Millben on Nitish Kumar Remarks

Mary Millben on Nitish Kumar Remarks

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विधानसभा के अंदर महिलाओं को लेकर दिया गया अमर्यादित बयान अब इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है। उनके इस बयान विपक्षी पार्टियां जमकर हमला बोल रही हैं,वहीं देश की कई दिग्गज हस्तियों ने कड़ी आलोचना की है। अब इस विवादित टिप्पणी की मसहूर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने आलोचना की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार में महिलाओं के मूल्यों को चुनौती दी जा रही है। यहां की साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए।

पीएम मोदी के लिए पढ़ीं कसीदें

उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अमरीका के साथ भारत के रिश्तों और वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता बताया है। उन्होंने कहा, ‘2024 का चुनावी मौसम का दुनिया भर में आगाज हो चुका है, यहां अमरीका में और निश्चित रूप से भारत में... कई लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं। उत्तर सीधा है, मैं भारत से प्यार करती हूं... और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। वे अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं…’

सीएम ने बयान पर मांगी माफी

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन में अपने दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बयान किसी को गलत लगता है तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा बयान महिला उत्थान के संदर्भ में था और उनकी बेहतरी के लिए था। मालूम हो कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने संदन में सेक्स एजुकेशन को लेकर बात करते हुए विवादित टिप्पणी की थी।