
दर्जनों लोगों ने व्यक्ति को निर्वस्त्र कर पीटा और कर दी हत्या(photo-patrika)
बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी रामबाबू साह ने अपनी पहली पत्नी की हत्या की, दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया और तीसरी पत्नी गुड़िया देवी की भी चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। यह घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरकेश बरारी की है।
पुलिस के अनुसार, रामबाबू साह ने 2021 में गुड़िया देवी से तीसरी शादी की थी। इस दंपति का एक तीन साल का बेटा भी है। शादी के बाद रामबाबू विदेश चला गया था। लौटने के बाद उसने दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर गुड़िया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस मामले में गुड़िया ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई 8 अगस्त को होनी थी। कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का आदेश दिया था, जिसके बाद गुड़िया अपने पति के घर चली गई। लेकिन सुनवाई से पहले ही रामबाबू ने चाकू से गोदकर गुड़िया की हत्या कर दी।
रामबाबू का यह पहला अपराध नहीं था। उसने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी और दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया था। तीसरी पत्नी गुड़िया की हत्या के बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुड़िया के परिजनों का कहना है कि रामबाबू शुरू से ही दहेज के लिए गुड़िया को तंग करता था। कोर्ट के आदेश के बाद भी उसने अपनी हरकतें नहीं छोड़ी और आखिरकार इस जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया।
उचकागांव थाना पुलिस ने आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि रामबाबू ने पहले की हत्या और तलाक के मामलों में किस तरह कानूनी कार्रवाई से बचा रहा।
Published on:
03 Aug 2025 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
