22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्‍तीफा देने के बाद नीतीश बोले- महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं, काम नहीं होने से हुई तकलीफ

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन से बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, लोगों की बात मानी।

2 min read
Google source verification
nitish_kumar89.jpg

Bihar Political Crisis: बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया जाएगा। नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बिहार जदयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इस्‍तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी और काम नहीं होने से तकलीफ हुई। सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री आवास से नीतीश कुमार अपने दो मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे। नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन से बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, मैं सभी से बातें कीं। मैंने उन सभी की बातें सुनीं। आज, सरकार भंग कर दी गई है…।

9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा, अब वो नए गठबंधन में जा रहे हैं। पुराना गठबंधन काम नहीं कर रहा था। नीतीश रविवार की शाम नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है।

नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज

नीतीश कुमार के मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब एनडीए के समर्थन से नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। बीजेपी विधायक राम सिंह ने बैठक में शामिल होने से पहले कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं। आलाकमान से जो भी आदेश मिलेगा, उस पर सभी लोग काम करेंगे। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं…हम सभी 40 सीटें जीतेंगे।

आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है : आरजेडी

राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। आरजेडी नेता एजाज अहमद ने कहा है कि नीतीश ने युवाओं का सपना पूरा करने वाले तेजस्वी यादव को धोखा दिया। उन्‍होंने कहा कि हमने आपका साथ देकर आपके अस्तिस्व और पार्टी को बचाया। आज आपने स्वार्थ में इस्तीफा देकर युवाओं के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव की सोच को धक्का पहुंचाने का काम किया है। अब ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो गया।

यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis : नीतीश की राह नहीं हैं आसान, चिराग पासवान- जीतनराम मांझी ने रखी ये शर्तें

यह भी पढ़ें- Video : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज, 17 लोग घायल, एक की मौत