
Agneepath Scheme AAP MP Sanjay Singh Allegations On Modi Govt Says Caste Is Being Asked In Army Recruitment
अग्निपथ योजना को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर इस पर सियासत गर्मा गई है। इस योजना को लेकर जहां प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है, भर्तियों का दौर भी शुरू हो रहा है। वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अग्निपथ योजना को लेकर संजय सिंह ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा है कि, मोदी सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर लोगों से जाति पूछने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय इतिहास में पहली बार सेना में भर्ती होने के लिए लोगों की जाति पूछी जा रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अग्निपथ योजना के नाम पर देश को जातिगत तरीके से बांटने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना: IAF की भर्ती के लिए 3 दिन में 56,960 आवेदन, जानिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
देश को अग्निवीर चाहिए या जातिवीरः संजय सिंह
संजय सिंह ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और इस स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया है कि भारत के इतिहास में पहली बार 'सेना भर्ती' में जाति पूछी जा रही है।
उन्होंने लिखा- 'मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों/पिछड़ों/आदिवासियों को सेना भर्ती के काबिल नही मानते? भारत के इतिहास में पहली बार 'सेना भर्ती' में जाति पूछी जा रही है। मोदी जी आपको 'अग्निवीर” बनाना है या “जातिवीर।ट
BJP का पलटवार
इतना ही नहीं आप सांसद के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने पटलवार करते हुए कहा है कि, विपक्ष को मोदी विरोध की आदत पड़ गई है।
उन्होंने कहा कि मोदी विरोध के मॉडल पर कब तक चलेंगे। आम आदमी पार्टी का तो मॉड्यूल ही शोर करना है। वो काम करने के वादे पर चुनकर आते हैं लेकिन काम करते ही नहीं है। इसेक सात ही नलिन ने ये भी साफ किया कि, संजय सिंह की ओर से ट्वीट में जो स्क्रीनशॉट साझा किया गया है उसके मुताबिक, अभ्यर्थी की ओर से जाति और धर्म का प्रमाण पत्र मांगा गया है।
यह भी पढ़ें - Agneepath Scheme के तहत Record : 7.5 लाख युवाओं ने किया वायु सेना के लिए Application
Published on:
19 Jul 2022 09:50 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
