18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत कई घायल

Ahmedabad Accident: गुजरात पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक बजकर 15 मिनट पर हुई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 12 जख्मी हुए हैं। यहां पहले एक थार और ट्रक के बीच एक्सीडेंट हुआ। इसे देखने के लिए लोग जुटे हुए थे। उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ahmedabad accident

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

Ahmedabad Accident: गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग जख्मी हुए हैं। अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर हाईवे के इस्कॉन फ्लाईओवर पर ये एक्सीडेंट हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां एक थार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस और आसपास के लोग यहां जुटे हुए थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में मरने वालों 9 लोगों में 2 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर एक महिंद्रा थार ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हो रही थी, तभी एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को रौंद दिया। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।