17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Air India Plane Crash के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना शुरू

Gujarat Plane Crash : Flight AI 171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन एयरपोर्ट से उड़ने के तुरंत बाद क्रेश हो गया।

भारत

Ashish Deep

Jun 12, 2025

Ahmedabad Airport
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना फिर शुरू हो गया है। IANS

Ahmedabad Plane Crash के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। लेकिन कुछ घंटों के बाद उसे दोबारा शुरू कर दिया गया। विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है। Flight AI 171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन एयरपोर्ट से उड़ने के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। इसके बाद एयरपोर्ट बंद करने के साथ सभी फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड कर दिए गए थे। इस एयरपोर्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम Adani Enterprises की कंपनी Ahmedabad International Airport Ltd (AIAL) देखती है, जिसे 2020 में एयरपोर्ट का ठेका 50 साल के लिए मिला था।

यात्री घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट चेक करें

Sardar Vallabhbhai Patel International Airport के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट की डिटेल हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले चेक कर लें। इस संकट की घड़ी में यात्रियों से समन्वय और धैर्य रखने की अपील है ताकि एयरपोर्ट के अधिकारी हालात पर जल्द काबू कर सकें।

यह भी पढ़ें- किसी के बचने की उम्मीद कम

देश का 8वां व्यस्ततम एयरपोर्ट है अहमदाबाद

अहमदाबाद का इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का 8वां व्यस्ततम विमानक्षेत्र है। यहां से रोजाना औसत 250 विमान उड़ान भरत हैं। यह एयरपोर्ट गुजरात के दो प्रमुख शहरों अहमदाबाद व गांधीनगर को सेवा देता है। एयरपोर्ट अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।

6 एयरपोर्ट संभालती है अडानी की कंपनी

बता दें कि AIAL को यह ठेका नवंबर 2020 में मिला था। कंपनी अहमदाबाद के एयरपोर्ट मेंटेनेंस व ऑपरेशन के अलावा ग्राउंड हैंडलिंग, ग्राहक सेवा और दूसरे काम करती है।

यह भी पढ़ें- अनुभवी पायलट उड़ा रहे थे Air India की फ्लाइट

कितने एयरपोर्ट हैं Adani Airports के पास

अडानी एंटरप्राइज की सहायक इकाई Adani Airports के पास देश के कुल 5 एयरपोर्ट का ऑपरेशन संभालने का ठेका है। इनमें लखनऊ का चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, मंगलुरु, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम का एयरपोर्ट भी शामिल है। अडानी की कंपनी को 2440 करोड़ रुपये में यह ठेका एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिला था।

कितनी है Adani Airports की कमाई

इन्वेस्टमेंट बैंकर जेफ्रीज के मुताबिक Adani Airports का वित्त वर्ष 2025 में राजस्व 10219 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2026 में बढ़कर 13522 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2028 तक 19108 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।