6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash : Air India प्लेन को उड़ा रहे पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल को उड़ान का है लंबा अनुभव

टाटा समूह ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यही समूह Air India के ऑपरेशन देख रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 12, 2025

Air India के प्लेन को दो पायलट उड़ा रहे थे। ANI

Air India की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद लंदन के गेटविक जा रही थी। इस फ्लाइट को अनुभवी पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे। उनका फ्लाइंग एक्सपीरियंस 8200 घंटे का है जबकि उनके साथ कोपायलट का अनुभव 1100 घंटे का था। उनके कोपायलट का नाम फर्स्ट आफिसर क्लाइप कुंदर था।

अहमदाबाद से 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 32 से उड़ान भरी

एटीसी ने बताया कि विमान ने अहमदाबाद से 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 32 से उड़ान भरी थी। ATC को विमान से MAYDAY कॉल आई। लेकिन उसके बाद कोई रिस्पांस नहीं आया। एटीसी विमान पर लगातार कॉल करता रहा लेकिन संपर्क टूट गया था। विमान रनवे 32 से उड़ने के बाद एयरपोर्ट के बाहर क्रैश हो गया। डीजीसीए के मुताबिक दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार दिखाई पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें- अडानी की कंपनी संभालती है अहमदाबाद एयरपोर्ट का काम

विमान में 254 लोग सवार थे

हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री सवार थे, उनके साथ 2 पायलट और 10 केबिन क्रू के सदस्य। विमान टेकऑफ के तुरंत बाद आबादी वाले इलाके में क्रैश हो गया।

टाटा समूह ने जताया शोक

टाटा समूह ने एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। समूह ने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं। एयर इंडिया को टाटा संस ने 8 अक्टूबर 2021 को खरीद लिया था। यह सौदा 180 अरब रुपये में हुआ था। टाटा ने इसे भारत सरकार से खरीदा था। उस दौरान एयर इंडिया लिमिटेड पर 153 अरब रुपये का कर्ज था, जिसे टाटा को ही चुकाना था।