1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash: रिपोर्ट पढ़ते ही अपने माता-पिता को खोने वाले के मन में आए 2 सवाल, तुरंत दिया रिएक्शन

12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। हादसे में माता-पिता को खोने वाले यशपाल सिंह वंसदिया ने सवाल उठाया कि क्या उड़ान से पहले विमान की पूरी जांच की गई थी?

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jul 12, 2025

विमान हादसे में माता-पिता को खोने वाले ने पूछ दिया कुछ ऐसा सवाल

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। यह हादसा कैसे हुआ? इसपर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है।

इसके बाद, विमान दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले यशपाल सिंह वंसदिया ने कुछ सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या उड़ान भरने से पहले विमान की हर तरह से जांच की गई थी?

यात्री के परिजन ने पूछे ये सवाल

यशपाल ने मीडिया से बात करते हुए कह कि मुझे सरकार और जांच एजेंसियों से कुछ सवाल पूछने हैं। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि एक पायलट ने विमान में दूसरे पायलट से यह पूछा कि क्या उसने स्विच बंद कर दिया है, इसका मतलब ये है कि पहले से विमान में कुछ तकनीकी समस्याएं थीं। क्या विमान की सभी एहतियाती जांचें की गई थीं? मुझे उम्मीद है कि मुझे इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

अचानक बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन

बता दें कि इस विमान दुर्घटना में 260 लोग मारे गए, जिनमें 229 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे। 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में उड़ान भरने के 90 सेकंड के भीतर होने वाली एक्टिविटी के बारे में बताया गया है। जब शुरुआती टेक ऑफ के दौरान विमान के दोनों इंजन अचानक से बंद हो गए, जिससे विमान का थ्रस्ट बहुत कम हो गया और वह तेजी से नीचे गिर गया।

अब अगली रिपोर्ट का इंतजार

विमान दुर्घटना के संबंध में अंतिम रिपोर्ट कुछ समय बाद आने की उम्मीद है। बता दें कि क्रैश हुई फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, जिसमें 230 यात्री और चालक दल सवार थे। यह दुर्घटना अब तक की भारत में हुई सबसे घातक विमानन दुर्घटनाओं में से एक है।