
वायुसेना दिवस परेड इस साल प्रयागराज में
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना इस साल अपने 91वें स्थापना दिवस पर वायुसेना परेड व फ्लाई पास्ट का आयोजन आगामी 8 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में करेगी। इससे पहले 30 सितम्बर को भोपाल की भोजताल झील के पास भी फ्लाई पास्ट का आयोजन किया जाएगा। पिछला वायुसेना दिवस चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था।
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना दिवस की सेरीमोनियल परेड वायुसेना स्टेशन बमरौली में होगी, जबकि इस अवसर पर होने वाला फ्लाई पास्ट ऑर्डिनेंस डिपो फोर्ट के पास संगम क्षेत्र पर आयोजित किया जाएगा। संगम क्षेत्र का सुंदर परिवेश क्लॉज फार्मेशन पर उड़ते वायुसेना के विभिन्न विमानों की शृंखला का आकर्षण और बढ़ा देगा। फ्लाई पास्ट में प्रमुख लड़ाकू विमानों के साथ हेलिकॉप्टर व वायुसेना की डेयर डेविल व एयर डिस्प्ले टीम के विमान भी कलाबाजियां दिखाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना दिवस समारोह की शुरुआत एक सप्ताह पहले 30 सितम्बर से भोपाल में होने वाले एयर डिस्प्ले के साथ हो जाएगी। इस दिन वायुसेना के विमान झील के ऊपर अलग अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरने के साथ कलाबाजियां दिखाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वायुसेना सहित देश की तीनों सशस्त्र सेनाओं के स्थापना दिवस पर परेड व अन्य आयोजन दिल्ली में होते रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ऐसे आयोजनों में आम भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की नीति के अनुरूप अब देश के अलग अलग इलाकों में मुख्य परेड व अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
Published on:
21 Jul 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
