11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Viral video: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद ऑफिस में पार्टी करने पर गिरी गाज, अफसरों को नौकरी से निकाला

Air India Ahmedabad Crash Employee Party: एयर इंडिया हादसे के बाद ऑफिस पार्टी का वीडियो वायरल होने पर AISATS ने सख्त कदम उठाया। कंपनी ने संवेदनहीनता दिखाने वाले चार वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया।

भारत

MI Zahir

Jun 27, 2025

Photo - Patrika

Air India Ahmedabad Crash Employee Party: अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे (Air India Ahmedabad crash) के कुछ दिन बाद ही एयर इंडिया की साझेदारी कंपनी एआईएसएटीएस (AISATS) के गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी (AISATS employee party) करने का वीडियो वायरल (Viral video) हो गया। वीडियो सामने आते ही कंपनी ने सख्त कदम उठाते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को इस्तीफा (Employee resignations Air India) देने के लिए कहा है। ध्यान रहे कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में 259 लोगों की जान गई थी। इस हादसे के कुछ ही दिन बाद गुरुग्राम स्थित कार्यालय में अफसरों ने पार्टी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral office party video) पर वायरल हो गया। यह वीडियो देखकर कई लोग कंपनी की संवेदनहीनता पर सवाल उठा रहे हैं।

कंपनी का बयान–प्रभावित परिवारों के साथ हैं, वीडियो पर खेद

AISATS के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “हम विमान संख्या AI-171 की दुखद क्षति से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुट हैं। वायरल वीडियो में जो कुछ दिखा, वह हमारी कंपनी के मूल्यों के खिलाफ है और हम इस पर गहरा खेद प्रकट करते हैं।”

चार अधिकारी बाहर, कई अधिकारियों को चेतावनी

कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि कई अन्य अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। AISATS ने कहा कि वह पेशेवर आचरण, सहानुभूति और जवाबदेही को प्राथमिकता देती है।

आखिर कौन है AISATS ?

AISATS, एयर इंडिया लिमिटेड और सिंगापुर की SATS लिमिटेड का 50-50% का संयुक्त उपक्रम है। यह भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और केटरिंग सेवाएं प्रदान करता है।

सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई यूज़र्स ने लिखा कि जिस समय देश एयर इंडिया हादसे के ग़म में डूबा था, उस समय ऑफिस में पार्टी करना अमानवीय और असंवेदनशील है। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या कंपनी में संवेदना जैसी कोई चीज़ नहीं बची है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा: "259 जानें चली गईं और ये लोग जश्न मना रहे हैं? ये कैसा कॉर्पोरेट कल्चर है?"

इस मामले में अब क्या आगे और जांच होगी ?

सूत्रों के मुताबिक, एआईएसएटीएस ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि पार्टी में किन-किन अधिकारियों ने हिस्सा लिया और किसने इसकी अनुमति दी। संभावना है कि आगे और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। कंपनी इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है।

क्या यह केवल छवि सुधारने वाली कार्रवाई है ?

बहरहाल कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कार्रवाई ब्रांड इमेज को बचाने के लिए उठाया गया कदम हो सकता है। क्योंकि वीडियो वायरल हो चुका था और कंपनी पर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक दबाव बन रहा था, ऐसे में त्वरित कार्रवाई कर "डैमेज कंट्रोल" किया गया। अब सवाल यह भी है कि यदि वीडियो वायरल न होता, तो क्या यही कदम उठाए जाते?

ये भी पढ़ें:Rain Alert: 25-26-27-28-29-30 जून को इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट