11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

6000 टन बारूद बरसाए जाने के बाद भी गाजा की हवा मुंबई, दिल्ली और जयपुर से बहुत ज्यादा साफ, एक्यूआई देखकर हो जाएंगे हैरान

AQI in Indian Cities: 14 दिन से इजरायल और हमास में जारी युद्ध में अबतक गाजा में आसमान से 6000 टन बारूद बरसाए गए हैं। लेकिन यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इतनी बमबारी के बावजूद गाजा की हवा अब भी मुंबई, दिल्ली और जयपुर से बेहतर है।

2 min read
Google source verification
aqi_mumbai_delhi.jpg

Mumbai Pollution बम और बारूद फिलीस्तीन और हमास की जंग में बरसाए जा रहे हैं पर हवा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली की खराब हो रही है। गाजा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरूवार को 113 था। शुक्रवार की सुबह मुंबई के एक इलाके चकला-अंधेरी की हवा का एक्यूआई स्तर 553 रही। राजस्थान की राजधानी जयपुर का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है। यहां का एक्यूआई भी औसत शुक्रवार की सुबह 100 से ज्यादा ही था। भारत के कुछ शहरों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर शहरों का प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है।


ताजा अपडेट

जिस स्थान पर पिछले 14 दिनों से लगातार बमबारी हो रही है, 6000 टन बारूद बरसाया जा चुका है वहां प्रदूषण की स्थिति क्या होगी? वहां की हवा में ऑक्सीजन कम बीमारी ज्यादा घूम रही होगी, वहां लोगों को सांस लेने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा। ऐसा हम या आप सोचते हैं। लेकिन वहां से ज्यादा स्थिति ख़राब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, जयपुर और राजधानी दिल्ली की है।

मुंबई तो लगातार तीसरी बार सबसे प्रदूषित शहर बनने के मामले में दिल्ली से आगे निकल गई है। मंगलवार 18 अक्टूबर तक, मुंबई का एक्यूआई 113 दर्ज किया गया था। वहीं गुरुवार सुबह यह बढ़कर 161 हो गया है, जो दिल्ली से काफी बदतर था। आज गुरुवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 117 था जो मध्यम श्रेणी में था। वहीं जयपुर का 94 दर्ज किया गया।

दिवाली के आसपास बढ़ जाती है समस्या

बता दें कि कई तरह की समस्यायों के कारण देश की राजधानी दिल्ली हमेशा दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रही है। दिवाली के आसपास यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो जाता है। दिल्ली की आप सरकार पिछले कुछ सालों से इस गंभीर समस्या के लिए हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी के किसानों को दोषी ठहराती रही है

मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, "यहां चल रही निर्माण परियोजनाएं, जैसे मेट्रो कार्य, धूल प्रदूषण में बड़े पैमाने पर योगदान दे रही हैं। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शहर भर में फॉगिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा, कोहरे के मौसम के कारण मुंबई लोकल में भी देरी हुई।"