1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: सड़क पर पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, जानिए फिर क्या हुआ?

बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार को नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की बॉडी फंस गई। इस घटना के बाद वहा पर अफरातफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
airplane_00.jpg

बिहार के मोतिहारी जिले में शुक्रवार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक हवाई जहाज नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी ओवर ब्रिज में आकर फंस गया। अचानक सड़क पर पूल के नीचे फंसे प्लेन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कई लोग प्लेन के साथ सेल्फी लेने लगे। इस घटना के बाद ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों ने कई वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।



दो घंटे तक हाईवे रहा जाम

मोतिहारी में शुक्रवार सुबह पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे प्लेन की बॉडी फंसने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसको देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्लेन की बॉडी फंस जाने के चलते एनएच पर करीब दो घंटे तक जाम लग गया। इस दौरान काफी लोगों को परेशानी हुई।

यह भी पढ़ें- क्यों हुआ था उल्फा का गठन, क्या होता है ULFA का फुलफॉर्म, किस राज्य में उग्रवाद की गतिविधियों को दिया गया अंजाम?


प्रशासन ने स्थानीय लोगों से ली मदद

दरअसल, एक हवाई जहाज की बॉडी को ट्रक के जरिए मुंबई से असम ले जाया जा रहा था, जो मोतिहारी के पीपराकोठी पुल के नीचे फंस गई थी। इसके बाद सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रक ड्राइवर और स्थानीय लोगों की मदद से विमान के स्क्रैप को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस की टीम हवाई जहाज को निकलवाने में जुटी। काफी प्रयास के बाद टायर की हवा निकालकर ट्रक को वहा से निकाल गया।

यह भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद का अंत! उग्रवादी संगठन उल्फा ने डाले हथियार, ULFA और केंद्र सरकार के बीच हुआ समझौता

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड के लिए बंगाल सरकार की झांकी की खारिज, TMC ने केंद्र पर बोला हमला