23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajab Gajab: ये है दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट, सिर्फ 1 पीस की कीमत में आ जाएगी कार! जानिए क्यों है खास

Ajab Gajab news: ये दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट (World’s Most Expensive Biscuit) है। पर सवाल ये उठता है कि ये इतना महंगा क्यों है? आइए जानते हैं इसकी खासियत-

2 min read
Google source verification
most expensive biscuit

World most expensive biscuit

Ajab Gajab: अगर आप बाजार में बिस्किट खरीदने जाएं तो आपको 5-10 रुपये में बढ़िया बिस्किट का पैकेट मिल जाएगा। इसमें कम से कम 8-10 बिस्किट के पीस तो होंगे ही। क्या आप जानते हैं दुनिया में एक बिस्किट का ऐसा पीस है, जो सिर्फ एक ही है। साथ ही इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने में आप कार भी खरीद सकते हैं। ये दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट (World’s Most Expensive Biscuit) है। पर सवाल ये उठता है कि ये इतना महंगा क्यों है? आइए जानते हैं इसकी खासियत-

एक बिस्किट की कीमत 15 लाख रुपये

अक्टूबर 2015 में एक बिस्किट नीलाम हुआ। इसकी कीमत लगी 15 हजार पाउंड यानी आज के हिसाब से 15 लाख रुपये है। ये इतना महंगा इसलिए है, क्योंकि ये इकलौता ऐसा बिस्किट है जो टाइटैनिक (Titanic) जहाज पर था और सुरक्षित पाया गया था। स्पिलर्स एंड बेकर्स (Spillers and Bakers Pilot Cracker Biscuit) का पायलट क्रैकर बिस्किट टाइटैनिक की एक लाइफ बोट में रखे सर्वाइवल किट में मिला था। इस वजह से इसे दुनिया का सबसे कीमती बिस्किट (Titanic Biscuit Auction) भी माना जाता है।

टाइटैनिक का था बिस्किट

इस बिस्किट को ग्रीस के एक कलेक्टर ने खरीदा था। इस बिस्किट को सूविनियर के तौर पर आरएमएस कारपेथिया में मौजूद कपल जेम्स और मेबल फेनविक ने सहेजकर रखा था। दरअसल, RMS कारपेथिया शिप को, टाइटैनिक में बचे लोगों को बचाने के लिए बुलाया गया था। उस समय कपल ने ये बिस्किट उठा लिया और फिर उसे कोडैक फिल्म के लिफाफे में रख लिया था। इस बिस्किट के साथ कपल ने कुछ फोटोज के नेगेटिव भी सुरक्षित रख लिए थे।

पहले भी बिक चुके हैं महंगे बिस्किट

इस बिस्किट को नीलाम करने वाले नीलामकर्ता एंड्रू एल्ड्रिज ने कहा था कि ये हैरानी की बात है कि एक बिस्किट, इतने भयानक हादसे को झेल गया। उनकी जानकारी में टाइटैनिक से बचा दूसरा कोई बिस्किट उपलब्ध नहीं है। उनके अनुसार कुछ सालों पहले जाने-माने खोजी और एक्सप्लोरर Sir Ernest Shackleton की यात्राओं के दौरान मिले 100 साल पुराने बिस्किट को भी नीलाम किया गया था, इसे 3 लाख रुपये में खरीदा गया था