28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मे बड़ा बदलाव, अजय मकान बने पार्टी के नए कोषाध्यक्ष

Congress: कांग्रेस ने रविवार को अपने वरिष्ठ नेता अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया है। इस बाती की जानकारी पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी।

2 min read
Google source verification
 Ajay Makan becomes the new treasurer of congress

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पार्टी ने रविवार को अपने वरिष्ठ नेता अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया है। इस बाती की जानकारी पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी है। माकन अब पवन कुमार बंसल की जगह लेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने की नियुक्ती

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री मकान को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि खड़गे ने अब तक पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में काम करते रहे वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल के योगदान की सराहना की है।

कौन हैं अजय माकन?

अजय माकन पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा के रिश्तेदार हैं। माकन के चाचा ललित माकन की शादी गीतांजलि से हुई थी जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय शंकर दयाल शर्मा की बेटी थीं। ललित माकन और उनकी पत्नी गीतांजलि की मृत्यु के बाद ही अजय माकन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा। माकन का जन्म 12 जनवरी 1964 को एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार में हुआ था। अजय माकन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं। वह 15वीं लोकसभा में दिल्ली से सांसद रह चुके हैं, यूपीए की सरकार में केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बिखर रही टीम INDIA, इन नेताओं ने दिया संकेत

Story Loader