19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VHP के कार्यक्रम में विवादित बयान देने वाले जज पर भड़के कपिल सिब्बल, उठाने जा रहे बड़ा कदम, ओवैसी ने दी संविधान की दुहाई

Justice Shekhar Yadav: कपिल सिब्बल ने कहा ऐसे बयान देने वाले जज की नियुक्ति कैसे होती है। ऐसे बयान देने की लोगों को हिम्मत कैसे होती है। 10 साल से ये क्या हो रहा है।

2 min read
Google source verification
kapil sibal asaduddin owaisi

kapil sibal asaduddin owaisi

Justice Shekhar Yadav: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जज शेखर कुमार यादव (Shekhar Yadav) ने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में मुसलामनों के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसको लेकर अब नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है। इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह भारत को तोड़ने वाली बात है। राजनेता भी ऐसी बात नहीं करते हैं और वो तो संविधान की रक्षा के पद पर बैठे हैं। उनको ये शब्द शोभा नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले जज की नियुक्ति कैसे होती है। ऐसे बयान देने की लोगों को हिम्मत कैसे होती है। 10 साल से ये क्या हो रहा है। कुछ लोग ऐसे बायन देते है और फिर बीजेपी में शामिल हो जाते है। इसके बाद राज्यसभा सांसद बन जाते है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को सख्त कदम उठाना चाहिए और उस शख्स को कुर्सी पर बैठने नहीं देना चाहिए।

कपिल सिब्बल लाएंगे महाभियोग

कपिल सिब्बल ने कहा कि विवेक तन्खा, दिग्विजय सिंह, जावेद अली, मोहन झा, सीपीएम पार्टी आदि से इसको लेकर चर्चा हुई और जल्द ही हम लोग मिलेंगे और जज शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे और कोई रास्ता ही नहीं नहीं बचा है। जो भी लोग न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर विश्वास करते हैं वे सारे लोग हमारे साथ आएंगे।

क्या बोले ओवैसी

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर यादव के खिलाफ निष्कासन कार्यवाही की मांग करने वाले नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं। ये नोटिस सांसद रुहुल्लाह मेहदी लेकर आए है। न्यायाधीश का व्यवहार संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करता है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय का “न्यायिक जीवन के मूल्यों का पुनर्कथन” भी शामिल है।

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी जानकारी

विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में जज शेखर कुमार यादव द्वारा दिए गए बयान पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जानकारी मांगी है। एससी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूरी जानकारी देने की बात कही है।

जज शेखर कुमार यादव ने क्या कहा था

बता दें कि VHP के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने कहा कि कठमुल्ला शब्द गलत है, लेकिन यह कहने में परहेज नहीं है क्योंकि वो देख लिए बुरा है। वो लोगों को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, इस प्रकार की सोच के लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यक के अनुसार ही देश चलेगा।

यह भी पढ़ें- ‘नरेंद्र मोदी की सरकार जॉर्ज सोरोस को पैसे दे रही है’, George Soros को लेकर अब Congress ने बीजेपी पर किया पलटवार