
भारत माला प्रोजेक्ट में साढ़े सात हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएजी की रिपोर्ट के बहाने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए भारत माला प्रोजेक्ट में साढ़े सात हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
पार्टी के राज्यसभा सांसद संजयसिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ व रीना गुप्ता ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि सीएजी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सड़क निर्माण 18 करोड़ रुपए प्रतिकिलोमीटर की बजाय 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से करवाने का मामला उजागर किया है। यह मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल का सबसे बड़ा घोटाला है। सिंह ने कहा कि मोदी बार बार भ्रष्टाचार को खत्म कर देने का दावा करते हैं, लेकिन यह अलग बात है कि उन्होंने सारे भ्रष्टाचारियों को मोदी वाशिंग पाउडर में धो-धोकर राजा हरिश्चंद्र बनाते हुए भाजपा में शामिल कर लिया। सीएजी की रिपोर्ट में उजागर हुआ भ्रष्टाचार हैरान करने वाला है। इसका मोदी सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।
उन्होंने भारत माला प्रोजेक्ट की चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि पूरे देश में 75 हजार किमी सड़क पंद्रह करोड़ रुपए प्रति किमी की लागत से बननी थी, लेकिन लागत बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए प्रति किमी कर दिए जाने का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ है। इसमें सीधे-सीधे 7.5 लाख करोड़ रुपए का घोटाला है। उन्होंने सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब 19.73 करोड रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने प्रभु श्रीराम को भी नहीं छोड़ा।
Published on:
14 Aug 2023 08:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
