Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amarnath Yatra: रजिस्ट्रेशन के पहले दिन ही श्रद्धालुओं के हाथ लगी निराशा, करना पड़ेगा इंतजार

Amarnath Yatra 2025: श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन आज यानी मंगलवार से शुरू हो गया, लेकिन कठुआ में पहले ही दिन पंजीकरण कराने पहुंचे भक्तों को मायूसी हाथ लगी।

2 min read
Google source verification

Amarnath Yatra 2025: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए मंगलवार से अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहले ही दिन श्रद्धालुओं को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की कठुआ शाखा में पंजीकरण सुविधा की घोषणा के बावजूद तकनीकी खामियों के चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर नहीं खुल सका। इससे न सिर्फ स्थानीय बल्कि दूर-दराज से आए भक्तों को भी मायूसी हाथ लगी।

सुबह जल्दी उठकर पहुंचे थे पंजीकरण केंद्र

हीरानगर से आए विकास महाजन और उनके साथियों ने बताया कि वे सुबह जल्दी उठकर पंजीकरण के लिए पहुंचे थे, ताकि यात्रा के पहले जत्थे के साथ 3 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें। लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है, जिससे पंजीकरण शुरू नहीं हो सका। उन्होंने इस स्थिति को बेहद निराशाजनक बताया।

व्यवस्था पर उठ रहे है सवाल

इसी तरह, सुमित शर्मा ने कहा कि वे और उनके दोस्त सुबह 7 बजे से ही बैंक पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। बैंक अधिकारियों ने केवल इतना बताया कि कंप्यूटर जम्मू भेजा गया है और अभी तक ऊपर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। सुमित ने बताया कि उनके दिल्ली निवासी मित्रों ने वहीं की शाखाओं में आसानी से पंजीकरण करवा लिया, जिससे कठुआ की व्यवस्था पर सवाल उठते हैं।

बैंक प्रशासन पर लगे ये आरोप

श्रद्धालुओं ने बैंक प्रशासन पर अस्पष्ट जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा – दोपहर में, शाम को या अगले दिन। इससे उनकी यात्रा की योजना बाधित हो गई और उनका उत्साह कम हो गया।

यह भी पढ़ें- मेहुल चोकसी: जिस महिला के जाल में फंसा था अब उसे ही बनाएगा ढाल? जानिए कौन हैं बारबरा

श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन से की ये मांग

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियों से बचा जा सके। हालांकि भक्तों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही तकनीकी समस्याएं दूर होंगी और वे पंजीकरण कर बाबा अमरनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।
जानिए कब तक चलेगी यात्रा

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अनुसार, यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज साथ लाने होंगे। देशभर में 533 बैंक शाखाओं को पंजीकरण के लिए अधिकृत किया गया है।