
इजरायल पर हमास के किए हमले के बाद अब तक 700 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं इस हमले के बाद इजरायल की तरफ किए गए जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 450 से अधिक मौतें हुईं और लगभग 2,300 घायल हुए, जिससे कुल मौतों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई। वहीं हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाने का दावा भी किया है। हमास के इस हमले के बाद कई देशों ने इजरायल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।
इजरायल और हमास की लड़ाई में अमेरीका की एंट्री
शनिवार से शुरू हुए इजरायल और हमास की लड़ाई में अब अमेरीका की एंट्री हो गई है। हमास के इस हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल की मदद करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। इसके बाद उन्होंने जंगी जहाजों का बेड़ा भू-मध्य सागर में भेजा है। इसके साथ ही अमेरिका ने लड़ाकू जहाज़ F-35, F-15 और F-16 को भी अलर्ट पर रखा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि हमास के इस हमले में अमेरिका के 4 नागरिकों की भी मौत हुई है।
हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं- पीएम मोदी
वहीं इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमास के हमले के बाद इजरायल के समर्थन में बयान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कहा, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से पूरी तरह स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।" बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच काफी मधुर रिश्ते हैं और दोनों ही कई बार एक दूसरे को अपना सच्चा दोस्त बता चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इजरायल पर हुआ हमला तो भारत के मुस्लिम नेताओं ने उठाई आवाज, जानिए किसने क्या कहा?
Published on:
09 Oct 2023 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
